आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रवर अधीक्षक डाकघर आजमगढ़ मण्डल राम सिंह राना ने बताया है कि आजमगढ़ मण्डल के अन्तर्गत प्रधान डाकघर आजमगढ़ तथा प्रधान डाकघर मऊ में डाक की बुकिंग का कार्य 24 घंटे उपलब्ध है। यह सुविधा केन्द्र सरकार की पहल के अन्तर्गत उपलब्ध कराई जा रही है। 24 घंटे बुकिंग के लिए सभी आवश्यक कार्य पूर्ण कर लिए गये है। इसके लिए आवश्यक संसाधन तथा कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। नई पहल लागू होने से आजमगढ़ तथा मऊ की जनता को इसका व्यापक लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त सगड़ी, कोपागंज, घोसी, मोहम्मदाबाद गोहना, मुबारकपुर, रतनपुरा, तेरही, फूलपुर, सरायमीर में भी डाक बुकिंग का समय एक घंटा बढ़ाया गया है।
रिपोर्ट-सुबास लाल