तरवा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विकास खंड के बेलहाडीह निवासिनी रीना देवी आवास के लिए दर-दर भटक रही है। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। एक तरफ जहां सरकार बड़े-बड़े वादे कर रही है वहीं जमीनी स्तर पर ऐसे भी लोग हैं जो आज भी खुले में रहने को मजबूर हैं। महिला ने ग्राम प्रधान और सचिव के ऊपर आरोप लगाया कि उन्हें जानबूझकर आवास योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है। आज भी महिला अपने बच्चों को लेकर इधर-उधर रहने को मजबूर है। महिला किसी तरह प्लास्टिक डालकर अपना गुजर-बसर कर रही है। ग्राम प्रधान और सचिव के ऊपर जूं तक नहीं रेंग रहा है और ऐसे ही लोग सरकार की योजनाओं का पलीता लगा रहे हैं। महिला ने आरोप लगाया कि बहुत से ऐसे लोगों को आवास मिला है जिन्हें जरूरत नहीं है। अब यह जांच का विषय है कि क्या वाकई में पात्र लोगों को आवास आवंटित हुआ है या अपात्र लोगों को भी आवंटित किया गया है। इस संबंध में सचिव ने बताया कि सभी पात्र लोगों को ही आवास आवंटित हुआ है।
रिपोर्ट-दीपक सिंह