गरीब किसान के बेटे पहले ही प्रयास में किया नीट क्वालीफाई

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के लोहरा (ठाकुर का पूरा) गांव निवासी आकाश निषाद उर्फ बाबू पुत्र अर्जुन निषाद अपनी मेहनत और लगन के बदौलत घर पर रहकर ही पढ़ाई करता था, बिना कोचिंग किए ही सेल्फ स्टडी के माध्यम से 630 अंक प्राप्त कर नीट परीक्षा में सफलता अर्जित की, इसके बाद उसे एमबीबीएस में प्रवेश मिला। सोमवार को घर पहुंचते ही लोहरा टोल प्लाजा पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राज कपूर पूर्वांचल, भाजपा नेता विनोद कुमार जिला मंत्री, प्रधान राजेंद्र निषाद के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने उसका माल्यार्पण कर स्वागत किया और उसे बधाई दी।
आकाश की प्रारंभिक शिक्षा से हाई स्कूल तक धनंजय पब्लिक स्कूल जगदीशपुर अतरौलिया व इंटरमीडिएट एसआर ग्लोबल स्कूल लखनऊ से हुई। आकाश 2 भाई व 4 बहनों में सबसे छोटा है। सभी बहनों की शादी हो गई है। बड़ा भाई मजदूरी का कार्य करता है। वही इस कामयाबी से माता शोभा देवी भी काफी खुश हैं। आकाश ने बताया कि मैं अपने कामयाबी का श्रेय अपने भाई-परिवार को देता हूं। पैसे के अभाव में मैंने बहुत मैनेज किया और सेल्फ स्टडी के माध्यम से कामयाबी पाया। आकाश ने बताया कि मेरा लक्ष्य एमएस की डिग्री हासिल कर न्यूरो सर्जन बनना है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राज कपूर पूर्वांचल ने कहा कि यह गांव की बहुत बड़ी उपलब्धि है। पिता अर्जुन निषाद ने भावुक होते हुए कहा कि हमने बहुत बड़ी गरीबी झेली है किसी तरह से परेशानियों को झेलते हुए सूखी रोटी खाकर बच्चों को पढ़ाया लिखाया और मुझे यह उम्मीद थी कि बेटे को अवश्य सफलता हासिल होगी। प्रधान राजेंद्र निषाद ने कहा कि नीट परीक्षा में पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त कर परिवार का नाम रोशन किया, हम धन्यवाद देते हैं। इस मौके पर डॉ.अमित कुमार साहनी, वीरेंद्र कुमार निषाद, डॉ.मुकेश निषाद, ठाकुर प्रसाद, अवधेश निषाद, अवनीश साहनी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *