बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के लखेश्वर गाँव के जीडी पब्लिक स्कूल के प्रांगण भारतीय जनता पार्टी द्वारा आपका सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तत्वाधान में सोमवार की शाम को भारतीय जनता पार्टी के सदर सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने जनता की समस्याएं सुनी और उन्हे आश्वसन दिया।
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए सांसद दिनेश लाल याव ने कहां कि हमारी सरकार देश के प्रत्येक परिवार का एक कार्ड जारी कर रही है। जिसको 2024 के पहले पूरा कर लिया जाएगा और देश का कोई गरीब बिना छत के न रहे, इसके लिए सरकार की ग्रामीण आवास योजना द्वारा लोगों को अपना घर मुहैया कराया जाएगा। 2024 तक की योजना पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं आपका सांसद हूं लेकिन पहले आपका सेवक हूं और हमारे कार्यकर्ता लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका निदान करने के लिए हमेशा आगे रहे। उन्होने कहा कि सरकार तमाम कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है। जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। गरीबों को लाभ पहुंचाने के लिए हमारी सरकार कटिवद्ध है। कार्यक्रम का संचालन रविंद्र प्रताप सिंह ने किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र राय, मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी, दीपक मिश्रा, शशांक शेखर मणि त्रिपाठी, हरीश पाठक, राकेश सिंह, उमा प्रकाश पांडे, लालजी सिंह, बॉबी सिंह, अनिल सिंह, संजीव मिश्र सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र