लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील के श्रीकांतपुर गांव की होनहार बेटी पूनम यादव का घर पहुंचने पर परिजनों, क्षेत्रवासियों और जनप्रतिनिधियों ने जोरदार स्वागत किया।
सुंदर लाल स्मारक गौरी इंटर कॉलेज के प्रबंधक गौरीशंकर यादव की पुत्री पूनम यादव का चयन भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग के तहत राष्ट्रीय वायुमंडलीय अनुसंधान प्रयोगशाला (एनएआरएल), तिरुपति, आंध्रप्रदेश में जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ) के पद पर हुआ है। इस उपलब्धि से गांव और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। पूनम यादव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने पिता द्वारा संचालित सुंदर लाल स्मारक गौरी इंटर कॉलेज, श्रीकांतपुर से प्राप्त की। उन्होंने हाईस्कूल में 88 प्रतिशत, इंटरमीडिएट में 83 प्रतिशत, और बीएससी में 86 प्रतिशत अंक अर्जित किए। इसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से भौतिकी में एमएससी की परीक्षा 80 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की। हाल ही में जयपुर में रहकर पूनम ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की प्रतिष्ठित गेट परीक्षा (2025) उत्तीर्ण की, जिसने उन्हें इसरो की राष्ट्रीय वायुमंडलीय अनुसंधान प्रयोगशाला में शोध कार्य का अवसर दिलाया।
इस अवसर पर दरोगा प्रसाद सरोज, बेचाई सरोज, रामजनम यादव, होरी लाल यादव, श्याम कन्हैया यादव, अरुण यादव, ओमकार राय, पियूषकांत, लाल बहादुर यादव, रमेश गिरी, दुलार यादव, निशिकांत दुबे उर्फ़ निशू बाबा, रोहित यादव, ठाकुर सरोज, राम नवल यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद