लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्र में धार्मिक आस्था और भक्ति का केंद्र बने श्री विश्वकर्मा भगवान मंदिर हनुमानगढ़ी लालगंज में बुधवार को भव्य पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। गुरुवार को प्रतिमाओं को विसर्जित कर दिया गया।
मंदिर की स्थापना 25 अगस्त 2020 को हुई थी। इस अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे दिन मंदिर परिसर में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का माहौल बना रहा। पूजनोत्सव का शुभारंभ सुबह वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। श्रद्धालुओं ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पूजा-अर्चना की और दीप प्रज्वलित कर समाज और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। भजन-कीर्तन और धार्मिक गीतों से वातावरण गूंज उठा।
गुरुवार को भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का विधि-विधानपूर्वक शोभायात्रा निकाली गई। भक्तों की टोलियां जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ीं। शोभायात्रा में शामिल लोगों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर नृत्य किया। इसके बाद गंगा-जमुनी परंपरा और भाईचारे का संदेश देते हुए मूर्ति का बेसो नदी हाईवे पर विसर्जन किया गया।
कार्यक्रम में नंदलाल विश्वकर्मा, गणेश विश्वकर्मा, राममिलन विश्वकर्मा, शिवचन विश्वकर्मा, प्रवीण विश्वकर्मा, आदित्य सोनी, राकेश विश्वकर्मा, प्रभाकर विश्वकर्मा, दीपक, समीर, गुड्डू यादव, पंकज, आशीष सरोज, पप्पू विश्वकर्मा, राम रूप सरोज, मो. रुस्तम आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद