पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सदर लोकसभा अंतर्गत ककरहटा गांव के ग्रामीणों ने 25 मई को चुनाव का बहिष्कार किया और पुल नहीं तो वोट नहीं के बैनर तले धरना और प्रदर्शन किया।
ककरहटा गांव के प्राथमिक विद्यालय पर बूथ संख्या 95 पर पोलिंग पार्टी समय से पहुंच गई लेकिन मतदान के दिन शाम तीन बजे तक एक भी मतदाता वोट पोल करने नहीं आया। पोलिंग पार्टी और सुरक्षाकर्मी वोटरों का इंतजार करते रहे। इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि नदी पर पुल निर्माण और रास्ते के लिए हम लोग कई बार नेताओं और जन प्रतिनिधियों से मुलाकात किये लेकिन कोई इसका प्रभाव नहीं पड़ा। हमें नाव के माध्यम से नदी पार करना पड़ता है जिसको लेकर आएदिन मल्लाहों से कहा सुनी भी होती है। रिश्तेदार भी जब आते हैं तो उन्हें बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसलिए हम लोगों का नारा है कि पुल नहीं तो वोट नहीं और हम लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले पर कोई अधिकारी अभी तक मिलने नहीं आया। इस गांव में कुल 709 वोट हैं। नदी पर पुल को लेकर पूरे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
रिपोर्ट-बबलू राय