जिले के 3801 बूथों के लिए पांच 5 स्थानों से रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद की दो लोकसभा सीट आजमगढ़ व लालगंज सुरक्षित में मतदान के लिए जनपद में पांच स्थानों से पोलिंग पार्टियों को शुक्रवार को रवाना किया गया। जीडी ग्लोबल स्कूल, एचएमपीएस स्कूल, कृषि विद्यालय कोटवां, डेंटल कालेज इटौरा, दुर्गा जी पीजी कालेज चण्डेश्वर में सुबह से ही गहमागहमी रही, जहां से आजमगढ़ और लालगंज के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाना था। जनपद में कुल 3801 पोलिंग पार्टियों का गठन किया गया है। सभी टोलियों में कम से कम एक महिला कार्मिक को रखा गया है। कुल 16 हजार 736 कर्मचारी लगाए गए हैं, जिसमें 1532 कर्मचारी रिजर्व रहेंगे। एक पोलिंग पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी, प्रथम, द्वितीय और तृतीय हैं। आजमगढ़ की दोनों सीटों के लिए 25 मई को छठवें चरण में मतदान होंगे। आजमगढ़ में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद को 10 सुपर जोन, 29 जोन व 261 सेक्टर में बांटा गया है। अलग-अलग राज्यों से पुलिस फोर्स के साथ ही यूपी पुलिस की फोर्स, सीएपीएफ, एसएपी, पीएसी की तैनाती की गई है। जिनमें फ्लाइंग स्क्वाड, स्टैटिक सर्विलांस, वीडियो सर्विलांस, वीडियो अवलोकन, सहायक व्यय प्रेक्षक, एमसीएमसी टीम के साथ ही आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को गठित टीमें रहेंगी। आज़मगढ़ लोकसभा सीट के लिए 1915 मतदेय स्थल पर 18 लाख 68 हज़ार 165 वोटर हैं, जबकि लालगंज (सुरक्षित) के 1886 मतदेय स्थल पर 1838882 मतदाता हैं।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *