बीएलए की सूची शीघ्र उपलब्ध करायें राजनीतिक दल: मंडलायुक्त

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मंडालयुक्त मनीष चौहान ने शनिवार को विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामाविलियों के पुनरीक्षण कार्यों के स्थलीय निरीक्षण के उपरान्त अपने कार्यालय सभागार में राजीनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण के संबंध में उनके सुझाव एवं आपत्तियां प्राप्त की। किसी भी प्रतिनिधि द्वारा कोई शिकायत नहीं की गयी। कतिपय प्रतिनिधियों द्वारा पुनरीक्षण के संबंध में एआरओ के साथ विधान सभावार प्रतिनिधियों की बैठक कराने का सुझाव दिया। इस पर मण्डलायुक्त ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल विश्वकर्मा को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही कराने का निर्देश दिया।
मंडलायुक्त श्री चौहान ने समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि अपने अपने दलों के नामित बीएलए की सूची शीघ्र उपलब्ध करा दें ताकि उसे बीएलओ को भेजा जा सके। उन्होंने इस पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 23 एवं 24 नवम्बर को विशेष अभियान दिवस को बीएलए के माध्यम से अर्हता के आधार पर अभ्यर्थियों के नाम वोटर लिस्ट में सम्मिलित कराने, वोटर लिस्ट से नाम हटाने एवं संशोधन कराने की अपेक्षा की।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि प्राप्त दावे, आपत्तियां 28 नवम्बर तक प्राप्त की जायेंगी, दावे/आपत्तियों का निस्तारण 24 दिसम्बर तक किया जायेगा तथा निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को किया जायेगा। इस अवसर पर भाजपा, सपा, आम आदमी पार्टी, बसपा, कांग्रेस पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *