मार्टिनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तत्कालीन एसपी रहे अनुराग आर्य ने जिले में पशु तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए जिले के बॉर्डर वाले थाना क्षेत्र पर वॉच टावर बनाने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में फर्स्ट फेज में वाच टावरों का निर्माण कराया गया था। आजमगढ़-जौनपुर के बरदह थाना क्षेत्र के बार्डर पर बने वॉच टॉवर पर राजनीतिक दलों के साथ कंपनियों के एक दो नहीं आठ होर्डिंग और झंडे लगे हैं।
इन वॉच टॉवरों पर चढ़ने के लिए सीढ़ियां बनाई गई थी। जिन सीढ़ियों से चढ़कर पुलिस को निगरानी करनी थी। आज उन सीढ़ियों से चढ़कर राजनीतिक दलों और व्यवसायिक लोग अपना-अपना प्रचार कर रहे हैं।
इन वॉच टावरों पर पुलिस कर्मियों को तैनात करने के साथ ही यहां पर कैमरे और सर्च लाइट की भी व्यवस्था की जा रही थी। इस अभियान का मुख्य मकसद यह था कि जो भी पशुओं और मादक पदार्थों की तस्करी होती है उसकी निगरानी की जा सके। इसके साथ ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सके। इन वॉच टावरों के पास से लेकर दूर तक कहीं कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आता है। ऐसे में यह वॉच टावर महज शो-पीस साबित हो रहे हैं।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी