मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाने के मुहल्ला अलीनगर मिर्जा काम्प्लेक्स में शुक्रवार की रात्रि उस समय हड़कंप मच गया जब हुक्का बार संचालकों और पीने वालों पर थानाध्यक्ष शशि मौलि पाण्डेय, चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा ने अपने दल-बल के साथ छापेमारी कर दी। पुलिस की कारवाई से घंटो अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
शुक्रवार देर शाम थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी को मुखवीर ख़ास से सूचना मिली कि अली नगर चौक पर सायं होते ही हुक्केबाजों की एक महफ़िल सज जाती है। सूचना मिलते ही पुलिस ने अपना जाल चन्द मिनट में ही बिछा दिया और तत्काल हुक्काबार पर छापेमारी कर दी। पुलिस की इस कार्रवाई से जो जिधर था वह उधर भाग खड़ा हुआ। इनके कब्जे से 10 अदद हुक्का, 3 अदद हुक्का राड, 7 अदद हुक्का पाइप, 6 अदद चीलम, 7 अदद फुकनी, एक अदद चिमटी, फ्लेवर 24 डिब्बा व विभिन्न कम्पनी के 107 पैकेट फ्लेवर, सिगरेट के 17 पैकेट बरामद हुआ। पुलिस ने संचालक सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया। पूछताछ व कार्रवाई में पकड़े गए लोगों ने अपना नाम क्रमशः अजीजुर्रहमान, आकिब रहमान, नवाजिस रहमान पुत्रगण अजीजुर्रहमान, अबु तोराब पुत्र मो.नईम व कमालुद्दीन पुत्र सलाउद्दीन सभी निवासी अलीनगर थाना मुबारकपुर बताया। पुलिस ने गिरफ्तार सभी लोगों का चालान कर दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई की चर्चा कस्बा में जोरों पर है।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव