लालगंज आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के खनियरा गांव के पास बुधवार को महिला के साथ लूट की घटना के राजफाश के लिए पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज के अलावा लगता है कि और कोई संसाधन नहीं दिख रहा है। तभी तो एएसपी शैलेंद्र लाल ने इस तरह की बात कही है।
मोटरसाइकिल सवार लुटेरे एक महिला से 32,500 रुपये लूटकर फरार हो गये थे। उस समय वह बैंक से पैसे निकालकर अपने बेटे की साइकिल पर बैठकर घर जा रही थी। देवगांव कोतवाली के बम्बोपुर निवासिनी लालती पत्नी नगीना बुधवार को घर से गेहूं का बीज खरीदने लालगंज गई थी। बीज न मिलने पर वह भारतीय स्टेट बैंक लालगंज शाखा से 30 हजार रुपये निकालकर अपने बेटे मुकेश कुमार की साइकिल पर बैठकर घर जा रही थी, तभी खनियरा गांव के पास बाइक सवार लुटेरों ने लालती का झोला छीन लिया और फरार हो गये थे। पीड़िता के अनुसार पल्सर मोटरसाइकिल का चालक हेलमेट पहने हुए था, जबकि दूसरा मुंह बांध कर मोटरसाइकिल पर बैठा था। पीड़िता के मुताबिक उसके झोले में कुल 32 हजार 500 रुपये थे, जिसे लुटेरे छीनकर फरार हो गये। सूचना मिलने पर एसपी हेमराज मीना ने बदमाशों की सरगर्मी से तलाश करने का आदेश दिया है। इस संबंध में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज आदि की मदद ली जा रही है। आरोपितों की गिरफ्तारी को टीम भी गठित की गई है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद