रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मैनी गांव में शौच के लिए गये वृद्व की शुक्रवार की सुबह मौत हो गयी। परिवार के लोग शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे कि सूचना पा कर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मैनी गांव निवासी दलसिंगार राम 62 वर्ष शुक्रवार की अलसुबह गांव में स्थित पोखरे पर शौच के लिए गया था जहां पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गया। परिजन काफी देर बाद खोजते हुए पोखरे की तरफ गये तो शव उतराया मिला। स्वजन अंतिम संस्कार हेतु दत्तात्रेय ले जा रहे थे तभी किसी ने सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने रास्ते मंे ही शव को कब्जे में लेकर मोर्रचरी भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार मिश्र ने बताया कि पोखरी में पैर फिसलने से मौत है अभी तक कोई आरोप नहीं मिले हैं। पंचनामा कर मोर्रचरी भेज दिया गया है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा