संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दीदारगंज थाना क्षेत्र के खरसहन कला गांव निवासी सत्येन्द्र गुप्ता ने शनिवार को थाना दिवस पर थाना प्रभारी दीदारगंज राकेश सिंह के यहां न्याय की गुहार लगाई कि मेरे ही जमीन में लगभग 7 वर्षों से दीदारगंज पुलिस ने थाने की कबाड़ वाली गाड़ी खड़ी कर जमीन पर कब्जा जमा लिया है। जिसको सुनते ही थाना प्रभारी दीदारगंज ने क्षेत्रीय लेखपाल योगिता सिंह को बुलाकर जमीन की पैमाइश कराया तो वह जमीन सत्येंद्र गुप्ता की ही निकली। इस पर थाना प्रभारी दीदारगंज ने आदेशित किया कि इस पीड़ित की जमीन को तत्काल खाली कराया जाए। पीड़ित ने थाना प्रभारी के आदेश का पालन करते हुए जेसीबी की मदद से अपने ही जमीन में खड़ी कबाड़ की गाड़ियों को हटाते हुए थाना परिसर में खड़ी कराया। कुछ पुलिस कर्मियों ने विरोध भी जताया जिस पर थाना प्रभारी ने फटकार लगाई। क्षेत्रीय लोगों ने थाना प्रभारी राकेश सिंह की प्रशंसा की। इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय लेखपाल योगिता सिंह ने बताया कि जिस जमीन पर पुलिस की लावारिस गाड़ी खड़ी थी वह जमीन सत्येंद्र गुप्ता के पिता अशोक गुप्ता ने बैनामा लिया था।
रिपोर्ट-राहुल यादव