प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस ने निकाली तिरंगा यात्रा

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देश पर सोमवार को थाना प्रभारी सच्चिदानंद के नेतृत्व में पुलिस ने तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा को पूरे फूलपुर में घुमाया गया।
थाना प्रभारी सच्चिदानन्द के नेतृत्व में बाइक से फूलपुर के समस्त पुलिस बल, सीनियर सब इस्पेक्टर, सब इस्पेक्टर द्वारा तिरंगा यात्रा फूलपुर कोतवाली परिसर से निकली गयी जो लखनऊ बलिया मार्ग से निकलते हुए ग्राम जगदीशपुर स्थित बुढ़िया माता मंदिर होते हुए शंकर जी तिराहा पहुंची। इसके बाद चूना चौक मिर्चा मंडी होते हुए अंबारी पुलिस चौकी से घूमकर थाना कोतवाली पहुंचकर समाप्त हुई। देश भक्ति गीतों के बीच भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए पुलिस टीम चल रही थी। तिरंग यात्रा देखने के लिए भीड़ लग जाती थी। कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद ने बताया कि आगामी 15 अगस्त के पावन पर्व को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तिरंगा यात्रा निकाली गई थी जिसमें फूलपुर थाना क्षेत्र की पुलिस शामिल हुई।
संजरपुर प्रतिनिधि के अनुसार सरायमीर थाना प्रभारी निहार नंदन कुमार के नेतृत्व मंे तिरंगा यात्रा निकाला गया। उप निरीक्षक अखिलेश कुमार यादव की देखरेख में सरायमीर के समस्त पुलिसकर्मियों द्वारा बाइक से तिरंगा यात्रा निकाला गया जो सरायमीर थाना परिसर से नंदाव मोड़ संजरपुर खरेवा मोड़ होते हुए थाना परिसर में आकर समाप्त हुआ। इस अवसर पर पुलिस, होमगार्ड व पीआरडी जवान महिला पुलिसकर्मी सहित बनवारी लाल यादव, नवीन निश्चल पाण्डेय, सुरेन्द्र पाठक, अभिषेक सिंह, आसू सिद्दिकी, श्रेष्ठ यादव, रोशनी तिवारी आदि उपस्थित रहीं।
मुबारकपुर प्रतिनिधि के अनुसार मुबारकपुर थाना परिसर से भव्य तिरंगा बाइक व झंडा रैली निकाली गई। हवा में लहराते तिरंगे ने नगरवासियों को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। रैली का नेतृत्व थानाध्यक्ष शशि मौलि पाण्डेय ने किया, जबकि नवागत एएसपी अरुण पराशर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर जवानों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम के नायकों और देश की रक्षा में शहीद हुए वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई। जुलूस थाना परिसर से शुरू होकर एमपी इंटर कॉलेज, रोडवेज, पूरा खिजिर, राम जानकी मंदिर, छोटी एजेंसी, बड़ी एजेंसी, नगर पालिका परिषद होते हुए पूरे नगर का भ्रमण कर पुनः थाना परिसर पहुंचा। इस अवसर पर चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा, अनिल सिंह, नौशाद अहमद, सुरेश यादव, कमला कांत यादव, रविन्द्र सिंह, शैलेश कुमार शुक्ला, भानु प्रताप आदि मौजूद रहे। अंत में राष्ट्रगान गाया गया और देश की एकता व अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया गया।
पवई प्रतिनिधि के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में हर घर तिरंगा अभियान के तहत पवई पुलिस ने तिरंगा यात्रा निकाली। थानाध्यक्ष पवई प्रदीप कुमार मिश्र ने तिरंगा रैली का झंडा दिखाकर शुभारंभ किया। तिरंगा यात्रा पवई थाना से शीतला माता मंदिर होते हुए पवई तिराहा, मिल्कीपुर, मित्तूपुर, इमली महुआ, रामापुर होते हुए थाने पर आकर संपन्न हुई। इस दौरान वरिष्ठ उप निरीक्षक शिवसागर यादव, अश्वनी यादव, सुनील कुमार, रजनीश शुक्ल, अशफाक अहमद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *