संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी का पर्दाफाश करते हुए चोरी के माल सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने पुरस्कृत किया।
क्षेत्र के ब्लाक पशु चिकित्सालय मिर्जापुर में मंगलवार को पशु अस्पताल से लोहे का जंगला व अन्य सामान चोरी कर लिए गये। चोरी करते समय चोरों ने वीडियो बना लिया। उस वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। इसके संबंध में पशुधन प्रसार अधिकारी साजिद उमर खान ने सरायमीर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर चोरी का पर्दाफाश करते हुए सरायमीर पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपियों को पड़कर संबंधित धाराओं में न्यायालय भेजा। जिस पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने सरायमीर थाने के पांच पुलिस कर्मियों को दस हजार रूपया व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। पुरस्कार पाने वालों में सब इंस्पेक्टर योगेन्द्र कुमार पाल, आशोक पान्डेय, सिपाही जावेद अहमद, रमेश गौड़, जनार्दन उपाध्याय शामिल हैं।
रिपोर्ट-राहुल यादव