नशे में धुत ‘प्रेस प्रतिनिधि’ को पुलिस ने सिखाया सबक, बंद करवाया लाउडस्पीकर

शेयर करे

कैंट थाना क्षेत्र के हुकूलगंज का मामला, रात साढ़े 11 बजे लाउडस्पीकर पर अश्लील गाने बजा रहे थे नशेड़ी

वाराणसी (सृष्टि मीडिया)। कैंट थाना क्षेत्र के हुकूलगंज इलाके में बीती रात करीब साढ़े 11 बजे लाउडस्पीकर लगाकर नशे में धुत लोगों को 112 नम्बर की पुलिस ने कड़ी फटकार लगाई। साथ ही मौके पर जमा नशेड़ियों को उनके घर भेजा। इसी भीड़ में शामिल खुद को एक बड़े अखबार का विज्ञापन प्रतिनिधि बताने वाले शख्स को भी पुलिस ने सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया। पुलिस को इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने ही दी थी।

मुहल्ल्ले के लोगों ने की शिकायत

जानकारी के अनुसार हुकूलगंज इलाके में आक्सफोर्ड स्कूल के पीछे स्थित सोनकर बस्ती में रात दस बजे के बाद भी लाउडस्पीकर लगाकर नशेड़ी हुड़दंग मचा रहे थे। गली के लोगों के समझाने के बावजूद नशेड़ी नहीं माने क्योंकि उनके साथ ‘प्रेस’ वाला मौजूद था। मोहल्ले के लोगों के अनुसार ‘प्रेस’ वाले सुरेंद्र कुमार की ही शह पर सभी नशेड़ी ऐसा कर रहे थे। लाउडस्पीकर के कारण आसपास बीमार वृद्धजनों को काफी दिक्कतें भी हो रही थीं। बावजूद उसके खुद को ‘प्रेस’ प्रतिनिधि बताने वाला मनबढ़ नहीं माना और नशे की हालत में स्पीकर की वाल्यूम को और भी बढ़ा दिया।

प्रेस में हो तो गलत नहीं करोगे : पुलिस

कान के पर्दे फाड़ देने वाले आवाज से त्रस्त लोगों ने इसकी शिकायत 112 नम्बर की पुलिस को दी। यह जानकारी लगते ही कुछ हुड़दंगी मौके से भाग गए और कुछ घर में ही छिप गए। मौके पर पहुँची पुलिस ने जब मोहल्ले के लोगों के साथ नशेड़ी युवक का दरवाजा खुलवाया तो एक कमरे में करीब दर्जनभर लोग नशे की हालत में मिले। पुलिसे ने सबसे पहले लाउडस्पीकर को बंद करवाया और कमरे में सभी लोगों को अपने-अपने घर भेजा। त्योहारी समय के कारण पुलिस ने सख्त कार्रवाई तो नहीं की। वहीं, नशे में धुत खुद को प्रेस प्रतिनिधि बताने वाले सुरेंद्र कुमार को भी सख्त हिदायत दी। पुलिस ने उसे समझाया कि प्रेस में हो तो इसका मतलब यह नहीं की गलत काम करोगे। दस बजे के बाद लाउडस्पीकर और डीजे बजाना सख्त मना है। यह नियम सभी पर लागू होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *