संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर रविवार को सरायमीर थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडेय के नेतृत्व में थाना परिसर में समस्त पुलिस कर्मचारियों के साथ आपसी सम्मेलन किया गया। पुलिस कर्मियों की समस्याओं का निराकरण किया गया।
पुलिस कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यादवेंद्र पांडेय ने कहा कि समस्त पुलिसकर्मी एक परिवार हैं इनमें किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। किसी को कोई समस्या हो तो मुझे तत्काल बताएं जिसका निराकरण करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने ठंड के मौसम में चोरी को रोकने के लिए अनेक सुझाव दिए। कई जगहों पर गोपनीय सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए निर्देश दिए। इस अवसर उप निरीक्षक अशोक पान्डेय, योगेन्द्र कुमार पाल, बनवारी यादव, सौरभ पाण्डेय, सुधांशु सिंह, अजय कुमार पटेल, बिपिन यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव