पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना अंतर्गत पूरे थाने क्षेत्र में लगने वाले मेलों में जहां-जहां भी मूर्तियां बैठाई जाती हैं उसकी सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता को लेकर थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, एसआई योगेंद्र कुमार तथा आरक्षी संजय सिंह, राजेश यादव, अतुल सिंह यादव आदि ने क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पंडालों का निरीक्षण किया।उन्होंने मूर्ति समिति अध्यक्षों से एक-एक मुद्दे पर वार्ता की। थानाध्यक्ष द्वारा श्रीनगर (सियरहां), जैगहां, बिलरियागंज कस्बा, पटवध सरैया आदि बाजारों में लगने वाली मूर्तियों का स्थलीय निरीक्षण किया। संगठन के अध्यक्षों के सभी लोगों का नाम, पता, मोबाइल नंबर, मूर्ति की साइज ,मूर्ति लगाने की तिथि ,विसर्जन की तिथि, विसर्जन का स्थान और विसर्जन के समय के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
रिपोर्ट-बबलू राय