गांजा उड़ीसा से लेकर बलिया जा रहे थे
सोनभद्र। बभनी पुलिस ने शनिवार को शाम वाहन चेकिंग के दौरान डस्टर कार से 20 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों गांजा तस्करों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया है।
एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई
बभनी पुलिस थाने गेट के सामने वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान छत्तीसगढ़ की ओर से डस्टर कार आई। पुलिस ने उसे रोका, लेकिन चालक वाहन लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछाकर वाहन हो पकड़ लिया। जब पुलिस ने वाहन चेक किया तो गांजे के 20 पैकेट बरामद हुए। जब उसका वजन कराया गया तो सभी पैकेट का प्रत्येक का वजन एक-एक किलोग्राम रहा। एसएसआई राम सिंहासन शर्मा ने बताया कि कार में तीन लोग सवार थे। पूछताछ के दौरान पकड़े गये आरोपियों ने अपना नाम राज कुमार मिश्र पुत्र ध्रुव कुमार मिश्र, जितेंद्र गोंड पुत्र फागू गोंड तथा मनोहर कुमार पुत्र लाल बिहारी चौहान निवासी जमुई थाना सिकंदरपुर बलिया बताया। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि गांजा उड़ीसा से लेकर बलिया जा रहे थे। इसकी किमत लगभग दो लाख रुपए है। राज कुमार मिश्र इसके पहले भी कई बार एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है।