अलर्ट मोड में दिखी पुलिस, उतरवाये पोस्टर बैनर

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शनिवार को लोकसभा चुनाव की घोषणा के उपरांत आचार संहिता लगते ही लालगंज व देवगांव में पुलिस अर्लट मोड में देखी गई। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही पुलिस प्रशासन जिम्मेदारी का निर्वहन करने सड़क पर उतर गई। क्षेत्र में लगे राजनीतिक दलों के पोस्टर व बैनर उतरवाने में जुट गयी।
पुलिस की ओर से क्षेत्र में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ निष्पक्ष, निर्भीक और भयमुक्त चुनाव करवाने के उद्देश्य से पुलिस व प्रशासनिक अमले की ओर से संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकालकर शांति पूर्ण मतदान का लोगो को संदेश दिया गया। फ्लैग मार्च लालगंज तहसील से विभिन्न संवेदनशील इलाकों व क्षेत्रों में निकाला गया। इस दौरान पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे फ्लैग मार्च किया जिसका नेतृत्व एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी के द्वारा किया गया। इस दौरान तहसील परिसर से उपरोक्त फ़्लैग मार्च पूरे नगर का भ्रमण किया। फ्लैग मार्च में पुलिस बल के अधिकारी व कर्मचारी समेत अन्य पुलिसकर्मी सम्मिलित रहे। फ्लैग मार्च से पुलिस ने शांति पूर्ण मतदान का संदेश दिया। इस मौके पर एसडीएम सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी, सीओ हितेंद्र कृष्ण, चौकी इंचार्ज अजित चौधरी, लेखपाल प्रदीप सोनी, लेखपाल सौरव उपाध्याय, उत्तम दूबे, किशोर कुमार आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में आदर्श आचार संहिता लगने के साथ ही देवगांव में पुलिस ने बैनर, पोस्टर व होर्डिंग आदि हटाने का अभियान चलाया। शनिवार की शाम क्राइम इंस्पेक्टर रुद्रभान पांडेय की अध्यक्षता में बैनर, पोस्टर, होर्डिंग आदि हटाए जाने का अभियान चलाया गया। सार्वजनिक स्थान व विद्युत पोल आदि पर लगाई गई उपरोक्त सभी सामग्री को हटा दिया गया। इस अवसर पर हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश सिंह, शिवम तिवारी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *