पुलिस ने वापस कराया साइबर फ्राड के दो लाख रुपये

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना साइबर क्राइम द्वारा साइबर फ्राड के दो लाख रूपये आवेदक के खाते में वापस कराया गया। पैसे पाकर पीड़ित ने पुलिस की भूरि-भूरि प्रसंशा की।
साइबर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व नोडल साइबर थाना सहायक पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर अनन्त चन्द्रशेखर के निकट पर्यवेक्षण में साइबर थाना पर पंजीकृत एक मुकदमें की विवेचना के अनुक्रम में साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा सार्थक प्रयास करते हुए मुकदमा वादी से फ्राड हुए 5 लाख 95 हजार रुपये में से दो लाख रुपये मुकदमा वादी के खाते में वापस कराया गया। शिकायतकर्ता ने जनपदीय उच्चाधिकारियों व साइबर क्राइम पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।
मुकदमा वादी जय प्रकाश सिंह पुत्र शिवशंकर सिंह निवासी भीलमपुर छपरा थाना अतरौलिया के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा वाट्सअप काल करके बेटे को रेप केस में फंसने से बचाने के लिए कुल 5 लाख 95 हजार रुपये खाते में जमा करा ले जाने के सम्बन्ध में साइबर क्राइम थाना द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी। रूपये वापसी कराने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार यादव, आरक्षी सभाजीत मौर्य आदि शामिल हैं।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *