पुलिस ने वापस कराया पीड़ित का पैसा

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। परिचित व्यक्ति बनकर पीड़ित के खाते से 45 हजार रुपये का फ्राड करने वाले व्यक्ति को बिलरियागंज पुलिस ने रविवार को पैसा वापस कराया।
पीड़ित मनोज वर्मा पुत्र भारत लाल निवासी ग्रमा बढ़ैया थाना उचौलिया जिला लखीमपुर खीरी को परिचित व्यक्ति बनकर अज्ञात फोनधारक व्यक्ति द्वारा पीड़ित मनोज के खाते से कुल 45,000 रूपया ट्रांसफर करा लिया गया था । जिसके पश्चात पीड़ित द्वारा 1076 व साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज की गयी थी। स्थानान्तरण पैसा बिलरियागंज भीमबर स्थित यूनियन बैंक मे आया था व साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत होने के कारण खाता फ्रिज हो गया था। आवेदक मनोज वर्मा पुत्र भारत लाल निवासी ग्रमा बढ़ैया थाना उचौलिया जिला लखीमपुर खीरी के प्रार्थना पत्र की जाँच के क्रम मे थानाध्यक्ष के निर्देशन पर का. नरेन्द्र सिंह व कासुकी नाथ सिह द्वारा बैंक व साइबर सेल की मदद से बैंक खाता को अनफ्रिज कराकर पीड़ित को कुल 45000 रूपया नकद रविवार को वापस कराया गया है। आवेदक अपना फ्रॉड के माध्यम से कटा हुआ रूपया वापस पाकर पुलिस का आभार व्यक्ति किया है।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *