आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस की उपलब्धियों में एक और कड़ी उस समय जुड़ गई जब मुबारकपुर थाना क्षेत्र के जमुड़ी निवासी पीड़ित के खाते में 47,250 रुपये वापस पहुंच गए। इस मामले में 19 मार्च को अबू राफे निवासी ग्राम जमुड़ी ने साइबर फ्राड के माध्यम से 58,000 रुपये ओटीपी पूछकर काट लिए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। थाने के कम्प्यूटर आपरेटर मेहताब आलम द्वारा आवेदक से साइबर हेल्पलाइन के टोल फ्री नम्बर 1930 पर काल कराकर कम्पलेन्ट दर्ज कराने के साथ धनराशि को होल्ड कराया गया।
आवेदक अबू राफे के यूनियन बैंक के खाते से साइबर फ्राड के माध्यम से काटे गए रुपयों के संबंध मे एनसीआरपी पोर्टल व साइबर सेल की मदद से फ्राड के खाता (एक्वीटास बैंक) मंे रुपये होल्ड कराया गया एवं अभियोग पंजीकृत कराते हुए न्यायालय से कोर्ट आर्डर बनवाया गया एवं कोर्ट आर्डर को एक्वीटास बैंक के नोडल अधिकारी को जरिए मेल प्रेषित किया गया। इसके आधार पर बैंक के नोडल अधिकारी द्वारा आवेदक अबू राफे के यूनियन बैंक के खाते में 16 जून को 47,250 रुपये अवमुक्त किया जा चुका है। इस कार्रवाई में मुबारकपुर थाने के अपराध निरीक्षक अखिलेश कुमार शुक्ल, कम्प्यूटर आपरेटर मेहताब आलम व महिला आरक्षी दीक्षा मिश्रा शामिल रहीं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार