आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कार्रवाई करते हुए थाना सिधारी पुलिस ने साइबर क्राइम के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए साइबर फ्रॉड पीड़िता का 23,190 रुपये सफलता पूर्वक वापस कराया।
आवेदिका को इंस्टाग्राम पर “वर्क फ्रॉम होम” विज्ञापन का लिंक मिला, जिस पर क्लिक करने के बाद व्हाट्सएप व टेलीग्राम पर संदिग्ध संदेश आने लगे। प्रारंभ में छोटे-छोटे लाभ दिखाकर विश्वास में लेने के बाद फ्रॉडस्टरों द्वारा आवेदिका से 29,800 रुपये जमा कराने को कहा गया, जिसे आवेदिका ने लालचवश भेज दिया। बाद में ठगी का पता चलने पर उन्होंने एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना सिधारी पुलिस एवं साइबर सेल ने तकनीकी विवेचना के माध्यम से 23,190 रुपये की धनराशि फ्रॉड खाते से रोककर आवेदिका के बैंक खाते में सुरक्षित वापस कराई।
थाना सिधारी पुलिस की यह कार्रवाई साइबर अपराध के विरुद्ध जागरूकता एवं दक्षता का उत्कृष्ट उदाहरण है। पीड़ितों से अपील है कि किसी भी ऑनलाइन लिंक, स्कीम या ऑफर पर क्लिक करने से पहले सत्यापित अवश्य करें तथा संदेह होने पर तत्काल 1930 पर कॉल करें। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विधनेश वर्मा, उपनिरीक्षक नितीश सिंह, कांस्टेबल महेश कुमार, महिला कांस्टेबल रीना यादव थाना सिधारी शामिल हैं।
रिपोर्ट-सुबास लाल