आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति के खाते से कटे 26,600 में से 8,190 रुपये वापस कराने में सफलता प्राप्त की है। इस मामले में तौसीफ जमाल निवासी सीधासुल्तानपुर, थाना निजामाबाद ने शिकायत दर्ज कराई थी। तहरीर के माध्यम से बताया था कि 13 जून को खाते से 26,600 रुपये कट गए थे। शिकायत पर साइबर हेल्पडेस्क टीम के योगेन्द्र यादव ने आवश्यक कार्रवाई शुरू की थी। जांच के क्रम में थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द यादव के निर्देश पर साइबर हेल्प डेस्क टीम के एसआइ उमेश सिंह, कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए योगेंद्र यादव व महिला आरक्षी रेनू देवी द्वारा चार अगस्त को आवेदक के खाते में 8,190 रुपये वापस कराए गए।
रिपोर्ट-सुबास लाल