आजमगढ़ (सष्टिमीडिया)। थोड़ी सी चूक एक व्यक्ति पर भारी पड़ गया और उसने गलती से गलत मोबाइल नंबर पर 10 हजार रुपये भेज दिया। गलती का अहसास होने पर उसने महराजगंज थाने पर शिकायत दर्ज कराई, तो पुलिस ने उसके रुपये को उसके खाते में वापस करा दिया।
दरअसल 20 जून को विजय नरायन यादव निवासी ग्राम शिवपुर द्वारा महराजगंज में सूचना दी, तो उससे 1930 नंबर पर काल कर शिकायत दर्ज कराई गई। पोर्टल के माध्य से ज्ञात हुआ कि उक्त धनराशि यूनियन बैंक आफ इंडिया के खाते में ट्रांसफर हुआ है। महराजगंज थाने के साईबर हेल्प डेस्क पर सूचना दर्ज होने पर प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में साइबर हेल्प डेस्क के कर्मचारी गण द्वारा तुरन्त कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंक से सम्पर्क कर आवेदक द्वारा भेजा गया पैसा जिस खाता में गया था उस खाते से संबंधित बैंक से विवरण प्राप्त कर आवेदक के खाते से कटा हुआ कुल 10 हजार रुपये वापस करा दिया गया। एक जुलाई को कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए रईस अंसारी, रूपक कुमार झा मय साइबर हेल्प डेस्क टीम थाना महराजगंज द्वारा आवेदक के खाते में रुपये वापस कराया गया। इस उपलब्धि में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्रा, रईस अंसारी व रूपक कुमार ने योगदान दिया।
रिपोर्ट-सुबास लाल