अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को कार्रवाई करते हुए अतरौलिया पुलिस ने साइबर फ्राड के 3,800 रूपये वापस कराया।
बीते 25 अप्रैल को आवेदक मो. सुफियान पुत्र फिरोज अहमद निवासी बूढनपुर थाना अतरौलिया के खाते से 3,800 रूपये पेमेंट करते समय दूसरे के खाते में चला गया था। आवेदक द्वारा साइबर हेल्पलाइन नं 1930 पर शिकायत कर साईबर शिकायत पंजीकृत कराया गया। उक्त शिकायत पर विधिक कार्यवाही कराते हुये विपक्षी द्वारा आवेदक के खाते से कटे कुल 3,800 रूपये कम्प्यूटर आपरेटर आशीष कुमार व कांस्टेबल सत्येंद्र यादव थाना अतरौलिया द्वारा आवेदक के खाते में वापस कराया गया। है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद