पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के दिशा निर्देशन में रौनापार थाना की पुलिस टीम को सफलता हाथ लगी है। चिलबिली दान चिलबिली निवासी प्रदीप पटेल पुत्र रामचंद्र पटेल के बैंक खाते से बीते दिनों 60 हजार रूपए साइबर फ्रॉड हो गए थे। युवक ने इस संबंध में रौनापार थाने पर शिकायत किया था। रौनापार थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल व मय हमराह फोर्स ने सक्रियता दिखाते हुए युवक के साइबर फ्रॉड हुए 30 हजार रुपए को शनिवार को वापस कराया। वही साइबर फ्रॉड हुए रुपए पाकर युवक के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
रिपोर्ट-बबलू राय