आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बच्चा चाहे जैसा भी हो, लेकिन माता-पिता के कलेजे का टुकड़ा होता है और इस दर्द को समझा जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने। उसने गायब नौ साल की मंद बुद्धि बच्ची को बरामद कर परिवार की खुशियां लौटा दी। इस मामले में चार दिसंबर को एक व्यक्ति ने जीयनपुर कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी थी। बताया कि मंद बुद्धि नौ वर्षीय पुत्री दो दिसंबर की दोपहर बाद दो बजे बजे घर के सामने खेल रही थी और खेलते-खेलते गायब हो गई। इस आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी।
इस क्रम में रविवार को उप निरीक्षक अजय यादव ने टीम के साथ सूचना के आधार पर गुमशुदा बच्ची को वन स्टाप सेंटर मऊ से बरामद किया, जिसे नियमानुसार उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।
रिपोर्ट-सुबास लाल