पुलिस ने उतरवायी वाहनों में लगी काली फिल्म

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मंगलवार को लालगंज हाईवे मोड़ चौराहा पर गाड़ियों की सघन चेकिंग की गई, जिसमें कई वाहनों में लगाई गई काली फिल्म उतरवाई गई और फाइन लगाया गया। यहां 40 वाहनों का ई-चालान किया गया। इसी प्रकार देवगांव बॉर्डर पर वाहनों को चेक करते हुए वाहनों का ई-चालान किया गया। सीट बेल्ट न लगाने, काली फिल्म लगा कर चलने, हेलमेट न लगाने वाले वाहनों की चेकिंग की गई तथा यहां 10 वाहन का ई-चालान किया गया।
इस मौके पर सीओ मनोज कुमार रघुवंशी, कोतवाल देवगांव अनिल सिंह, लालगंज चौकी इंचार्ज देवेन्द्र नाथ दुबे, ओम प्रकाश सिंह, आशिक कुमार सोनकर, अरविंद पासवान, प्रवीण कुमार दूबे आदि उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा जनपद की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा अवांछित गतिविधियों पर लगाम लगाने आदि के क्रम में चलाये गये अभियान में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बिना नम्बर प्लेट की गाड़ी चलाने, यातायात के नियमों का पालन न करने व नव युवकों द्वारा मोटर साईकिल पर तीन सवारी चलने तथा बिना हेलमेट के चलने वाले वाहनों का चालान किये जाने के साथ आज वाहनों में लगाई गई काली फिल्म पर विशेष नजर रखी गई।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *