फरिहां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत फरिहा गांव के सिवान में शव को दफनाने की अफवाह पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जमीन की खुदाई करायी। खुदाई करने के बाद जमीन के अंदर से कोई शव नहीं मिला।
फरिहा गांव के सिवान में पश्चिम तरफ पशु चराने के लिए लोग गए हुए थे। वहां पर देखा कि खेत में मिट्टी खोदी गई है। खोदने के बाद ढकी भी गई है और गड्ढे के ऊपर एक युवक का फोटो रख करके उस पर माला फूल रखा गया है। चरवाहों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान अबु बकर को दिया। यह अफवाह गांव में फैल गई। लोग मौके पर पहुंचना शुरू कर दिये। प्रधान द्वारा शव दफनाने की सूचना पुलिस को दी गई। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंचकर मिट्टी को खोदवायी। करीब 3 घंटे की खुदाई के बाद भी उसमें कोई शव नहीं मिला। जिस युवक का फोटो गड्ढे के ऊपर रखा गया था वह युवक तहबरपुर का निवासी निकला जिसका ननिहाल फरिहा के दक्षिण बस्ती में था। युवक के ननिहाल के लोगों को सूचना दी वे लोग भी मौके पर पहुंचे। रखे गए फोटो के युवक से बात करने पर युवक ने अपनी मौजूदगी तहबरपुर बताया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।