रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कस्बे के सोनवारा मोढ पर कमरे मंे गला काट कर अधेड़ की मौत के मामले में पुलिस मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं।
कस्बे के सोनवारा मोढ निवासी मणीराम यादव का शव मंगलवार को परिजनों की सूचना पर पुलिस ने कमरे से बरामद किया था। गले की नस कटने से मौत हुई थी। मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच की थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक की पत्नी चंद्रकला की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मृतक पूर्व में ट्रक चालक था और काफी दिनांे से घर पर ही रहता था। मृतक के शराब सेवन से भी परिजन परेशान रहते थे। मृतक ने भूमि का कई हिस्सा बेच दिया था। भूमि बेचने का परिजन एतराज कर रहे थे। जिस कमरे में शव बरामद हुआ वह भवन के उपरी हिस्सा में है और वहां सामने से जाने के लिए भी मात्र एक ही रास्ता है। जबकि सामने के कमरो में किरायेदार दुकान करते हैं। मौत को लेकर पूरा घटना क्रम सवालों के घेरे मंे है। पुलिस संदिग्धों पर भी निगाह रखे हुए है। थाना प्रभारी सुनील कुमार सिह ने कहा सभी पहलुओं को देखते हुए जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी शीघ्र आ जायेगी। जल्द ही घटना का खुलासा होगा।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा