माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला थाना क्षेत्र के एक गांव में कथित मतांतरण मामले में गायब युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया। आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है लेकिन युवती के बरामद होने से उसके स्वजनों ने राहत की सांस ली है।
अहरौला थाना क्षेत्र के मकदूमपुर गांव की एक 21 वर्षीया युवती को गांव का ही एक विशेष वर्ग का युवक बहला फुसला कर भगा ले गया था। उसके बाद युवती के पिता ने गांव के ही एक विशेष वर्ग के युवक साबिर पर उसकी पुत्री का मतांतरण कराने के लिए लेकर भागने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत किया था। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अहरौला पुलिस ने अभियोग दर्ज कर युवती और आरोपी साबिर की तलाश में लग गई। पुलिस की सख्ती को देख आरोपी के परिवार के सदस्य घर में बाहर से ताला बंद करके अन्यत्र चले गए थे।
गुरुवार सुबह जरिए मुखबिर थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार को यह सूचना मिली कि मखदूमपुर से भागी युवती, साबिर नाम के युवक के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के फुलवरिया अंडरपास पर कहीं जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी माहुल सुधीर सिंह पुलिस बल के साथ वहां पहुंच कर उसे पकड़ लिया। पुलिस को आता देख साबिर वहां से फरार हो गया। बरामद युवती को थाने ले जा कर पुलिस पूछताछ में लग गई।
इस संबंध में थानाध्यक्ष का कहना है कि युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया है। उसके बयान आदि दर्ज होने के बाद पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही करेगी। पुलिस लगी है जल्दी ही आरोपी गिरफ्त में होगा।
रिपोर्ट-श्यामसिंह