आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कुंदीगढ़ से लापता किशोर को पुलिस ने सोमवार को बनारस स्थित उसके दादा के घर से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में विकास बेक पुत्र इसाक बेक निवासी मोहल्ला कुंदीगढ़ ने कोतवाली में आठ अक्टूबर को सूचना दी थी कि 14 वर्षीय बेटा विलिमय बेक सात अक्टूबर कोघर से बिना बताए चला गया है। काफी तलाश पर नहीं मिला। सूचना के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना बदरका चौकी प्रभारी राज नारायण पांडेय को सुपुर्द की। विवेचना के क्रम में पता चला कि किशोर घर से नाराज होकर अपने दादा के घर बनारस जाने के लिए बिना बताए ही निकला, लेकिन आजमगढ़ रेलवे स्टेशन से गलत ट्रेन पकड़ लेने के कारण दिल्ली पहुंच गया। दिल्ली से पुनः बनारस आया और अपने दादा के घर पहुंचा। सोमवार को पुलिस ने उसके दादा के घर से बरामद कर पिता को सुपुर्द किया गया।
रिपोर्ट-सुबास लाल