मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय पुलिस ने 5 घण्टे के भीतर 2 गुमशुदा बालकों की बरामदगी करने में सफलता हासिल की है।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के इस्लामपुरा निवासी अफजल पुत्र मो. मुर्तुजा ने सोमवार को एक प्रार्थना पत्र दिया कि उसके भांजे फईम पुत्र नसीम व अरमान पुत्र रहीम साइकिल से घर से निकले थे किन्तु वापस नहीं आये। काफी खोजबीन करने पर भी नहीं मिल रहे हैं। उक्त सूचना के क्रम में प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया और इसकी विवेचना उपनिरीक्षक राजीव कुमार सिंह से कराई। पुलिस बल द्वारा गुमशुदा बालकों की तलाश हेतु तत्काल दो टीम गठित की गयी। प्रथम टीम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक स्वयं एवं द्वितीय टीम का नेतृत्व चौकी प्रभारी कस्बा मुबारकपुर राजीव कुमार सिंह द्वारा की जा रही थी। इसी दौरान थाना क्षेत्र कप्तानगंज में भी सम्भ्रांत लोगो के जरिये बालकों के गुमशुदा होने के बावत जानकारी हासिल हुई। इस सूचना पर राजीव कुमार सिंह मय हमराह पुलिस बल को थाना क्षेत्र कप्तानगंज भेजकर फईम पुत्र नसीम 9 वर्ष निवासी मोहल्ला इस्लामपुरा व अरमान पुत्र रहीम 9 वर्ष निवासी मोहल्ला शहीदनगर को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव