चार घंटे में पुलिस ने बरामद किया गायब बालक

शेयर करे

मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गुमशुदा बालक को चार घण्टे के भीतर बरामद करने में मुबारकपुर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व मंे वरिष्ठ एसआई संजय सिंह द्वारा चार घंटे के भीतर अबोध बालक को बरामद करने की चर्चा क्षेत्रों में जोरों पर है।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नैठी (डिहवा) निवासी देवराज यादव पुत्र हंसराज यादव ने स्थानीय थाने को सूचना दी कि वादी का पुत्र संस्कार यादव 5 वर्ष कोचिंग गया था जो लौट कर घर वापस नहीं आया। उक्त बालक के परिवारीजन द्वारा काफी खोज बीन किया गया किन्तु नहीं मिला। इस सूचना पर थाने मंे अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर गुमशुदा बच्चे की बरामदगी हेतु सीप्लान, डिजिटल वालन्टियर, व अन्य सोशल मिडिया, वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सूचना प्रसारित की गयी। इसी दौरान गुमशुदा बालक की जानकारी मिली कि घूमते फिरते हुए आजमपुर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र कन्धरापुर स्थित अपने नानी के घर जा रहा था। रास्ते में ही लोगो से हाइवे पर गुमशुदा बालक की जानकारी मुखबिरों सहित सोशल नेटवर्किंग के सूचना पर थाने की टीम को मिली जिसे बरामद कर पुलिस ने पिता देवराज यादव को सुपुर्द कर दिया।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *