आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दीदारगंज थाने की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से क्षेत्र से लापता पांच बच्चों को बरामद कर उनके अभिभावकों को राहत प्रदान की है।
एक मामले में महिला ने तीन सितंबर को तहरीर दी थी कि पुत्री और पुत्र दो सितंबर से लापता हैं। 24 सितंबर को एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी कि उसकी पुत्री व एक अन्य लड़की सरायमीर क्षेत्र से गुम हो गई है। इसी क्रम में 13 सितंबर को एक व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र दिया था कि उसकी पुत्री किसी काम से बाहर गई थी, लेकिन वापस नहीं आई। सभी मामलों में गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने तलाश प्रारंभ कर दी थी। शुक्रवार को एसआइ यूटी अवधेश कुमार ने टीम के साथ मय हमराह द्वारा उपरोक्त मुकदमों से संबंधित पांच गुमशुदा बच्चों को बरामद किया। इसमें दो को मंुबई से, दो को सरायमीर के खरेवां मोड़ से एक को सिकरौर तिराहे से बरामद किया गया। बच्चों को बरामद करने वाली टीम में एसआइ अवधेश कुमार के अलावा आरक्षी हरेंद्र प्रसाद, महिला आरक्षी श्वेता पटेल भी शामिल रहीं।
रिपोर्ट-सुबास लाल