आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गायब हो चुके मोबाइल को पाकर उसके स्वामियों के चेहरे रविवार को खिल उठे। जून महीने में गायब लगभग 16 लाख कीमत के 115 एंड्रायड मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया। फरवरी महीने से अब तक लगभग 77 लाख कीमत के 515 मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किए हैं।
पुलिस लाइन सभागार में रविवार को एसपी हेमराज मीना ने बताया कि जनपद में फरवरी माह से गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सीईआईआर पोर्टल पर आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है। पुलिस द्वारा माह फरवरी, मार्च, अप्रैल व मई में लगभग 61 लाख कीमत के कुल 400 एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद कर उसके स्वामियों को सुपुर्द किया जा चुका है। इस क्रम में जून में पुलिस द्वारा खोए हुए कुल 115 एंड्रायड मोबाइल फोन सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से बरामद किया गया है।
बरामद मोबाइल फोन को रविवार को पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन द्वारा पुलिस लाइन में सभी के स्वामियों को सुपुर्द किया गया। गायब मोबाइल फोन पाकर उसके स्वामियों के चेहरे खिल उठे और कहा कि हमने तो मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन पुलिस के अभियान से राहत मिली।
रिपोर्ट-सुबास लाल