मेले में शांति के लिए तैयार पुलिस ने जनता से मांगा सहयोग

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तमसा-मंजूषा नदियों के संगम तीरे महर्षि दुर्वासा धाम पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले तीन दिवसीय स्नान मेले में शांति के लिए तत्पर पुलिस ने क्षेत्रीय जनता से भी सुझाव और सहयोग मांगा है। इसके लिए थाना प्रभारी ने क्षेत्रवासियांे के साथ बैठक की।
निजामाबाद व फूलपुर तहसील क्षेत्र की सीमा पर स्थित दुर्वासा धाम पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालु तमसा-मंजूषा नदियों के संगम पर स्नान कर दान आदि देते हैं। वर्षांे से चले आ रहे आस्था के इस पर्व पर महर्षि दुर्वासा का दर्शन करने कई जिलों से लोगों का आगमन होता है। इस वर्ष 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान होगा। इसके लिए एक दिन पहले 14 नवंबर को श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम शुरू हो जाएगा। 15 की भोर में ही संगम में स्नान कर श्रद्धालु मेले से खेती, गृहस्थी का सामान खरीदकर अपने घरों को जाना शुरू करेंगे। 16 नवंबर को स्थानीय मेला रहेगा। एक पखवाड़े पहले से ही दुकान लगाने वाले भूमि की घेराबंदी आदि शुरू कर दिए हैं। मेला की तिथि करीब देख थाना प्रभारी शशिचंद्र चौधरी ने रविवार को दुर्वासा धाम स्थित पुलिस चौकी प्रांगण में क्षेत्रवासियो संग बैठक कर मेला के दौरान आने वाली छोटी-बड़ी समस्याओं की जानकारी ली तथा सुझाव और सहयोग मांगा। क्षेत्रवासियो ने शांतिपूर्वक मेला संपन्न कराने के लिए पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
थाना प्रभारी ने कहा प्रसिद्ध धार्मिक स्थली पर शांतिपूर्वक स्नान मेला संपंन कराने के लिए हर स्तर से मेरा प्रयास रहेगा। मेला क्षेत्र में भारी वाहन को दो किलोमीटर पहले रोक दिया जाएगा और छोटे वाहनों की पार्किंग व्यवस्था मेला क्षेत्र से बाहर कराई जाएगी। सभी आने वाले मार्गाे पर पुलिस का पहरा रखा जाएगा। पीएसी व महिला पुलिस भी तैनात की जाएगी। इस अवसर पर चंद्रमौलि पांडेय, प्रेम गोस्वामी, राम नवल तिवारी, जितेंद्र सिंह, अनिल राय, पद्माकर सिंह, शेरू राय, सोनू सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *