धर्म परिवर्तन कराकर निकाह की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को लायी थाने

शेयर करे

अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चगईपुर ग्राम पंचायत में धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करने की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने लाकर जांच में जुटी विदेश से सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती भारत पहुंचते ही कानपुर में एक माह पूर्व मंदिर में की शादी घर पहुंचते ही निकाह की सूचना पर पहुंची पुलिस लेकर आई थाने जांच में जुटी।

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चंगईपुर गांव निवासी मेराज अंसारी उम्र 25 वर्ष सऊदी में रहकर नौकरी करता था जिससे माधुरी तिवारी उम्र 30 वर्ष निवासी बर्रा कानपुर से सोशल मीडिया से दोस्ती हुई धीरे-धीरे दोनों में सोशल मीडिया पर ही प्रेम परवान चढ़ा वही सऊदी से भारत में पहुंचते ही 19 अगस्त को कानपुर में मेराज ने माधुरी तिवारी के साथ मंदिर में विवाह किया वहीं माधुरी तिवारी की पूर्व में शादी हो चुकी थी जिसके पास एक तीन माह का बच्चा भी है अपने पति से न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। लगभग एक माह बाद अपने मूल निवास चंगईपुर में मेराज माधुरी व उसकी सहेली हिमानी शर्मा के साथ अपने घर पहुंचा इसके बाद विहिप के कार्यकर्ताओं ने धर्म परिवर्तन करा कर निकाह करने की तैयारी की सूचना जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय को दी यादवेंद्र पांडे ने मौके पर पहुंचकर मेराज अंसारी व माधुरी तिवारी को लेकर थाने पर पहुंचे वहीं पुलिस ने माधुरी तिवारी की माता राम देवी व भाई गणेश को जानकारी दी और इस विषय में पूछताछ की देर शाम तक दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस जांच में जुटी रही।
रिपोर्ट-फहद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *