पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज नगर पालिका स्थित कस्बा में चल रहे रेस्टोरेंट के संचालकों में उस समय हड़कंप की स्थिति हो गई जब थानाध्यक्ष बिलरियागंज सुनील कुमार दुबे मय हमराह के साथ जांच पड़ताल करने लगे। कुछ रेस्टोरेंट संचालक तो ताला बंद कर मौके से निकल लिए। जो भी रेस्टोरेंट खुले थे उसकी बाकायदे छानबीन की गई और उसमें लगे केबिन तथा पर्दे को हटवा दिया गया। संचालकों को हिदायत दी गई कि अगर रेस्टोरेंट चलाना है तो कोई भी केबिन नहीं रहेगी न कोई पर्दे का आड़ होगा।
थानाध्यक्ष ने बताया कि काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि कस्बे में कुछ रेस्टोरेंट ऐसे संचालित हो रहे हैं जहां देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इसको देखते हुए बड़े ही गहनता के साथ जांच पड़ताल की गई। कहीं कोई संदिग्ध नहीं मिला। एक रेस्टोरेंट में दो-चार लोग नाश्ता करते मिले। रेस्टोरेंट संचालकों को पारदर्शिता बनाए रखने के लिए चेतावनी दी गई। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह से जांच पड़ताल चलती रहेगी।
रिपोर्ट-बबलू राय