लालगंज आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज चौकी पुलिस ने अवैध रूप से संचालित हुक्का बार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संचालक को गिरफ्तार कर मौके से 3 हुक्का समेत संबंधित उपकरण बरामद किया।
शनिवार को चौकी प्रभारी लालगंज उपनिरीक्षक सुभाष तिवारी मय हमराह कांस्टेबल कमलेश कुमार सरोज व अजय कुमार पाल के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि टीकरगाढ़ चौहारे से भीरा रोड स्थित एक स्थान पर अवैध रूप से बिना लाइसेंस हुक्का बार संचालित किया जा रहा है, जहां कम उम्र के लड़कों को नशे का आदी बनाया जा रहा है।
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो कैफे के अंदर धुआं निकलता दिखाई दिया। तलाशी के दौरान कैफे से 3 हुक्का व अन्य उपकरण बरामद हुए। वहीं मौके से भागने की कोशिश कर रहे एक युवक को दबोच लिया गया। पूछताछ में उसकी पहचान विकास चौरसिया पुत्र प्रवेश चौरसिया निवासी कटघर लालगंज वार्ड नं. 3 थाना देवगांव के रूप में हुई। आरोपी ने कबूल किया कि वह रोजी-रोटी के लिए ग्राहकों को हुक्का पिलाकर कैफे चलाता है, लेकिन लाइसेंस संबंधी कोई भी प्रपत्र प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में तहत मुकदमा पंजीकृत किया। बाद में अभियुक्त को उसके पिता प्रवेश चौरसिया व चाचा प्रमोद चौरसिया के जमानत मुचलके पर मौके से सुपुर्द कर दिया। वहीं हुक्का बार के कमरे को पुलिस ने ताला बंद कर सील कर दिया और चाबी थाना देवगांव कार्यालय में जमा कराई गई। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक विनय कुमार सिंह द्वारा की जा रही है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद