अपराधी के धर पुलिस ने चस्पा की 82 की नोटिस

शेयर करे

महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महराजगंज थाना पुलिस ने न्यायलय के आदेश पर अपराधी के घर धारा 82 की नोटिस चस्पा की।
म्हराजगंज कोतवाली क्षेत्र में बेचन किसान इंटर कॉलेज के पास ग्राम महेशपुर में अज्ञात बदमाशों द्वारा कट्टे के बल पर श्री मेवालाल पुत्र छोटई निवासी नौबरार त्रिपुरारपुर खालसा से करीब 50000 रुपए की छीनैती की गई थी, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जिसमे घटना का अनावरण होकर 4 अभियुक्त जेल में हैं और घटना के बाद से फरार चल रहे 1 अभियुक्त शातिर लुटेरा भानु प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह पुत्र मान सिंह निवासी विधनापार थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर की गिरफ्तारी हेतु काफी प्रयास करने और न मिलने पर उक्त अपराधी के विरुद्ध न्यायालय से आदेश कुर्की की उद्घोषणा 82 सीआरपीसी प्राप्त कर अनुपालन किया गया ताकि अतिशीघ्र शातिर वांछित अपराधी उपरोक्त के विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही की जा सके।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *