पुलिस के जवानो ने किया परेड का पूर्वाभ्यास

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में 74वें गणतंत्र दिवस परेड का पुलिस के जवानों ने पूर्वाभ्यास किया।
सोमवार को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के नेतृत्व में पुलिस लाईन्स परिसर में 74वें गणतंत्र दिवस का पूर्वाभ्यास किया गया। परेड में कुल 8 टोलियां शामिल हुयी। प्रथम परेड कमाण्डर शक्ति मोहन अवस्थी (स.पु.अ.), द्वितीय परेड कमाण्डर गौरव शर्मा क्षेत्राधिकारी नगर, तृतीय परेड कमाण्डर एसआईएपी विजय कुमार सिंह रहे। इन टोलियों में पुरुष कांस्टेबल, नागरिक पुलिस, सीईआर, एईआर, महिला पीएसी, होमगार्डस, सीटीएस के कर्मियों ने प्रतिभाग किया। पुलिस विभाग के अन्य दस्ता जैसे मोटर साईकिल स्क्वायड, वायरलेस, फिल्ड यूनिट, डाग स्क्वायड, डायल 112 मोटर साइकिल, डायल 112 इनोवा, डायल 112 बोलेरो, इगल मोबाइल मोटर साइकलि एन्टी रोमियो, सर्विलांस, क्यूआरटी दस्ता, स्वाट टीम (वज्र), कैम्मो फ्लाइज वाहन (आधुनिक दस्ता) फायर सर्विस सहित अन्य दस्ता द्वारा प्रतिभाग किया गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *