तरवां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फरार 2 गैंगेस्टरों के घर पर डुगडुगी बजवाकर 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा की।
न्यायालय गैंगेस्टर कोर्ट आजमगढ़ के आदेश पर यह नोटिस चस्पा की गयी। यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना बरदह की विवेचना थानाध्यक्ष तरवां बसन्त लाल द्वारा सम्पादित की जा रही थी। मुकदमा उपरोक्त मंे वांछित अभियुक्तों अमित कुमार उर्फ भैया लाल निषाद पुत्र रामबधाई उर्फ बैजू निवासी पटना थाना खानपुर जनपद गाजीपुर व रूदलराम पुत्र शिवमुनी राम निवासी हरिदासपुर काशी थाना सादियाबाद जनपद गाजीपुर के घर व मिलने वाले स्थानों पर कई बार दबिश दी गयी लेकिन नहीं मिले। तत्पश्चात न्यायालय गैगेस्टर कोर्ट आजमगढ़ के आदेशनुसार सर्वविदित स्थानों पर डुगडुगी बजवा कर व्यापक प्रचार प्रसार व मुनादी के पश्चात धारा 82 की नोटिस चस्पा किया गया।
रिपोर्ट-दीपक सिंह