चौपाल लगाकर पुलिस ने किया ग्रामीणों को जागरूक

शेयर करे

संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना क्षेत्र के कोठिया फरीदूनपुर कटघर कमाल सुरही खुर्द गांव में पंचायत भवन पर थाना प्रभारी सरायमीर यादवेन्द्र पांडेय के नेतृत्व में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
चौपाल में महिलाओं को सुरक्षा के लिए उनको डायल 112 थाने का मोबाइल नंबर अधिकारियों का नंबर नोट कराया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई असुरक्षा महसूस हो तो हमारे पर्सनल नंबर पर तत्काल फोन कर सूचना दें। पुलिस आपके सुरक्षा के लिए तत्पर मिलेगी। उन्होंने कहा कि गांव में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो तो हमें सूचना दें जिससे निराकरण समय रहते किया जा सके। जमीन के विवाद में अपने आप बटवारा न करें थाना समाधान दिवस के दिन अपनी समस्या बताएं। राजस्व टीम भेज कर समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा। गांव में कोई भी व्यक्ति किसी को धमका रहा हो किसी प्रकार से परेशान कर रहा हो किसी से रंगदारी मांग रहा हो या गांव में किसी बाहरी व्यक्ति का आना-जाना हो एकाएक कोई व्यक्ति धनवान हो गया हो इसकी सूचना पुलिस को दें। उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। यदि गांव में दो लोग आपस में लड़ रहे हों तो गांव के व्यक्ति का यह फर्ज बनता है कि यह सूचना पुलिस को तत्काल दे। इस अवसर पर उपनिरीक्षक अशोक पान्डेय, योगेन्द्र कुमार पाल, सौरभ पान्डेय, रामसेवक, राजाराम यादव, बनवारी यादव, रमेश कुमार गोंड़ आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *