साइबर क्राइम और यातायात नियमों के प्रति पुलिस ने किया जागरूक

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के एलपीजे आदर्श इंटर कालेज, कैफी आजमी पायनियर स्कूल एवं हेरा पब्लिक स्कूल फदगुदिया में पुलिस ने छात्र छात्राओं को यातायात नियम, साइवर क्राइम और मिशन शक्ति के बारे में जागरूक किया।
प्रभारी निरीक्षक फूलपुर शशिचन्द चौधरी, यातायात उपनिरीक्षक राम अधार पाल, महिला उपनिरीक्षक प्रियंका तिवारी ने यातायात, साइवर क्राइम एवं मिशन शक्ति के बारे में बच्चों को जागरूक किया। विशेष रूप से साइवर क्राइम के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए घर गांव में माता-पिता पड़ोसी को जागरूक करने को बताया। साथ ही महिला उत्पीड़न सहित महिलाओं छात्राओं को 1090 महिला हेल्प लाइन के प्रति जागरूक किया गया। बताया गया कि किसी अपरचित काल पर कभी भी अपना आधार, खाता नम्बर आदि शेयर न करें। किसी के झांसे में न आएं, तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें। इस अवसर पर उपनिरीक्षक उमाशंकर यादव, सपना तिवारी, वीरेंद्र यादव, राहुल पाल, सुधीर विश्वकर्मा, मो.तारिक आजम, अंशुमान, प्रतीक जायसवाल, कामेश्वर पांडेय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *