सृष्टिमीडिया लालगंज (आजमगढ़)। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के पश्चात भी देवगांव, लालगंज आदि बाजारों में विभिन्न स्थानों पर पुलिस लगातार सक्रिय रही और क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
गुरुवार को विभिन्न बैंकों मैं चेकिंग के साथ बैंक के बाहर गाड़ियों के लाक आदि को चेक किया गया और चालकों को गाड़ी लाक करके बैंक व एटीएम में जाने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार यातायात नियमों का पालन कराते हुए वाहन चालकों को दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस बल के द्वारा सघन चेकिंग अभियान से क्षेत्र में पूरी तरह हड़कंप की स्थिति देखी गई। विदित हो कि बैंक में धोखाधड़ी को रोकने के लिए, एटीएम धोखाधड़ी रोकने के लिए क्षेत्र में पुलिस लगातार सक्रिय है और बैंक, एटीएम के बाहर बिना लाक की खड़ी गाड़ियों की चोरी रोकने के लिए पुलिस लगातार सक्रियता पूर्वक कार्य कर रही है।
रिपोर्ट- मकसूद आजमी