पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना अंतर्गत पटवध सरैया बाजार स्थित अनु ज्वेलर्स प्रो.राहुल सेठ के नाम से ज्वेलरी की दुकान है। सोनार के पास पटवध कौतुक गांव निवासिनी बेचनी देवी पत्नी रामरतन राम पहुंची। उसने 3 ग्राम 8 मिली का कान का एक झाला लिया लेकर दुकानदार राहुल सेठ से महिला बोली कि अब तुम अपने पिता और बड़े भाई को बुलाओगे और मेरा गिरवी रखा हुआ कान का झाला वापस करोगे तब मैं तुम्हारा झाला वापस दूंगी और महिला चली गयी। इसी बात को लेकर दुकानदार ने तुरंत डायल 112 पर दुकान में लूट की सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में डायल 112 और बिलरियागंज थानाध्यक्ष अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन करने लगे। पता चला कि अभी-अभी महिला जेवर लेकर यहां से निकली है। तुरंत पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए उस महिला को दुकान से 200 मीटर की दूरी पर ही पकड़ लिया गया। महिला ने बताया कि यह मेरे पर दुकान मालिक द्वारा झूठा इल्जाम लगाया गया है। जून 2023 में मेरी बेटी की तबीयत खराब थी। इलाज के लिए मुझे पैसों की आवश्यकता थी मैंने अपने कान का झाला जैगहां बाजार स्थित दीनानाथ सेठ की ज्वेलरी की दुकान पर उनके और उनके बेटे की मौजूदगी में 10000 में गिरवी रख दिया और पिछले अगस्त महीने में मैं सुनार को उसका 10000 वापस कर दिया और अपना जेवर मांगी तो सुनार ने मुझसे कहा कि कल परसों में आकर अपना सामान ले लेना। आज एक महीना बीत गया उसने मेरा जेवर भी नहीं दिया और पैसा भी रख लिया। मैं कई बार उसकी दुकान पर गई लेकिन वह सामान नहीं दिया और आनाकानी करता रहा जिससे तंग आकर उसी के लड़के की दुकान पटवध सरैया बाजार पहुंचकर उसके लड़के से कान का एक झाला लिया और उससे मैंने बोला कि अपने पापा और भाई से बोलो की मेरा कान का झाला वापस करेंगे तो मैं तुम्हारा नया झाला वापस कर दूंगी और मैं वहां से झाला लेकर अपने घर जा रही थी। इसी बात को लेकर उसने दुकान में लूट की सूचना पुलिस को दे दी।
रिपोर्ट-बबलू राय